॥ अथ श्री बृहस्पतिवार व्रत कथा ॥ भारतवर्ष में एक प्रतापी और दानी राजा राज्य करता था। वह नित्य गरीबों और ब्राह्मणों की सहायता करता था। यह बात उसकी रानी को अच्छी नहीं लगती थी, वह न ही गरीबों को दान देती, न ही भगवान का पूजन करती थी और राजा को भी दान देने से मना किया करती थी। एक दिन राजा शिकार खेलने वन को गए हुए थे, तो रानी महल में अकेली थी। उसी समय बृहस्पतिदेव साधु वेष में राजा के महल में भिक्षा के लिए गए और भिक्षा माँगी रानी ने भिक्षा देने से इन्कार किया और कहा: हे साधु महाराज मैं तो दान पुण्य से तंग आ गई हूँ। मेरा पति सारा धन लुटाते रहते हैं। मेरी इच्छा है कि हमारा धन नष्ट हो जाए फिर न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी। साधु ने कहा: देवी तुम तो बड़ी विचित्र हो। धन, सन्तान तो सभी चाहते हैं। पुत्र और लक्ष्मी तो पापी के घर भी होने चाहिए। यदि तुम्हारे पास अधिक धन है तो भूखों को भोजन दो, प्यासों के लिए प्याऊ बनवाओ, मुसाफिरों के लिए धर्मशालाएं खुलवाओ। जो निर्धन अपनी कुंवारी कन्याओं का विवाह नहीं कर सकते उनका विवाह करा दो। ऐसे और कई काम हैं जिनके करने से तुम्हारा यश लोक-परलोक में फैलेगा।परन्तु ...
Gullak Web series information Genre-Family,Drama,Comedy Original language-Hindi Original network- Sony Liv Director-Palash Vaswani Release date-15 January 2021 Season number-2 Number of episodes-5 Main cast Jameel Khan-Santosh Mishra(Papa) Geetanjali Kulkarni-Shanti Mishra(Mummy) Vaibhav Raj Gupta-Annu(Anand Mishra) Harsh Mayer-Aman(Aman Mishra) Shivankit Singh Parihar-Gullak Sunita Rajwar-Bittu ki mummy Rating-4.7/5 Review This series is about Mishra family and their day-to-day struggle. In the family, Santosh Mishra;works in Electricity office and Shanti Mishra is proper housewife. Aanu; the elder son of family completed his engineering degree in Civil and seeking for job. Aman; the youngest son of family is studying in class 10th and appear in his board exam. In each episode of series new problem comes to the family and family is ready to face it and lastly they are able to solve the problem. I am fan of this web series. If you...